![]() |
सांकेतिक फोटो - सूरज वार्ता |
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही रोजाना बाइक सवार बेखौफ उचक्के घटना को अंजाम दे रहे उचक्को को तनिक भी खाकी का खौफ नहीं रह गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार पाल पुत्र अजय कुमार पाल निवासी बंधवा अपने घर के बगल कुछ दूरी पर नहर के पास मोबाइल से बात कर रहा था, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्के झपट्टा मारकर युवक का मोबाइल फोन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। देखा जाए तो मेजा क्षेत्र में बाइक सवार उचक्कों के द्वारा लगातार छिनैती की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, उच्चको को तनिक भी खाकी का खौफ नहीं रह गया है जो अक्सर घटना को अंजाम दे रहे।