मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए बनवाए गए गौआश्रय स्थल केवल कागजों पर सिमट कर रह गए हैं , जिसके चलते अन्नदाता ओं को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है दिन-रात खेतों की रखवाली में अन्नदाता लगे हुए हैं फिर भी फसल बचा पाना मुश्किल हो रहा है ।
झुंड के झुंड आवारा मवेशी तथा नीलगायों के आतंक से फसल बर्बाद हो रही लाख कोशिशों के बावजूद भी फसलें नहीं बच पा रही कठौली गांव के किसान ने बताया कि दिन-रात वह खेतों की रखवाली में लगे हुए हैं लेकिन आवारा मूवी शुरू से उन्हें निजात नहीं मिल पा रही किसान ने कहा कि गौआश्रय स्थल शोपीस बनकर रह गए हैं आवारा मवेशी दो खेतों में अपना अड्डा बनाए हुए हैं झुंड के झुंड खेतों में विचरण करने से खेती बर्बाद हो रही है।