मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजारोड बाजार के मिर्जापुर मार्ग पर कमरे के बाहर खड़ी बाइक को चोर ले उड़े। बाइक स्वामी ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। बता दें कि मेजा के रामपुर कठौली गांव निवासी उमेश कुमार पाण्डेय ने मेजारोड पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह मेजारोड बाजार के मिर्जापुर मार्ग पर सत्या अस्पताल के सामने बाइक खड़ी कर कमरे मे चला गया। वापस आया तो बाइक गायब थी। उमेश ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। वहीं भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।