मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। क्षेत्र में बेखौफ उच्चको को तनिक भी खाकी का खौफ नहीं रहा सरेराह बाइक सवार उचक्के युवक का मोबाइल छिनकर फरार हो गए।
मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत अंतर्गत पकरी सेवार गांव निवासी आकाश सोनकर घर से डेयरी पर दूध लेने जा रहा था जैसे ही वह गांव की पुलिया के समीप पहुंचा ही था कि बाइक सवार उचक्के पीछे से उसका मोबाइल छिनकर फरार हो गए जब तक भुक्तभोगी कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार उचक्के भागने में सफल रहा सरेराह हुई घटना से लोगों में हड़कंप मच गया।