मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के पकरी सेवार गांव में तहसील स्तरीय दो दिवसीय गीत संगीत कार्यक्रम 11 मार्च व 12 को होगा।
बता दें कि पकरी सेवार गांव स्थित 'जे. पी. सुपर मार्केट' मे 11 मार्च शनिवार व 12 मार्च रविवार को तहसील स्तरीय गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार जयप्रकाश द्विवेदी ने दी है। उन्होंने तहसील स्तरीय गीत संगीत कार्यक्रम मे सभी को पंहुचने की अपील की है।