Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश पाल हत्याकांड: शाम को वायरल हुई प्राइम सस्पेक्ट की तस्वीर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहे लोग उमेश पाल मर्डर केस के प्राइम एक्यूज माने जा रहे हैं। दावे किए गए जा रहे थे कि यही वह लोग हैं जिन्होंने उमेश पाल व उसके गनर पर गोलियों की बरसात की है। देर रात तक इन तस्वीरों की बाबत पुलिस के द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई। शुक्रवार को हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना के दूसरे दिन अधिकारी फोन उठाने से कतराते रहे। सभी मीटिंग में व्यस्त होने का राग अलापते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज की तस्वीरों पर बाकायदा नाम भी लिखा हुआ था। एक तस्वीर से अरमान व दूसरे की तस्वीर पर गुड्डू मुस्लिम राजापुर थाना धूमनगंज लिखा हुआ था। एक दूसरी तस्वीर में दिख रहे युवक को प्राइम सस्पेक्ट बताया गया था। इसमें एक ही युवक दिखाई दे रहा पर उसका नाम तस्वीर पर नहीं लिखा था। तीसरी तस्वीर में ब्लैक शर्ट पहले युवक का नाम मो। असद अहमद पुत्र अतीक अहमद लिखा बताया गया है। यह नाम वायरल फुटेज की तस्वीर पर भी लिखा हुआ है। इस युवक के हाथ में पिस्टल साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों व उस पर लिखे नाम को देखकर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे। लोगों का मानना है कि यदि फुटेज की वायरल तस्वीरें सही हैं तो एक बात साफ है कि इस घटना में माफिया अतीक अहमद का बेटा भी इनवाल्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad