मेजा के कपूरी गांव का रहने वाला था मृतक, स्वजन शव लेकर आज पहुचेंगे घर
मांडा, प्रयागराज (राहुल यादव)। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर स्थित हीरो मोटर्स कम्पनी के समीप हुए सड़क हादसे में मेजा के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर घर समेत गांव में मातम छा गया है। मौके पर पहुँचें स्वजनों द्वारा शव पैतृक गांव लाया जा रहा है। घटना को लेकर स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मेजा थाना क्षेत्र के कपूरी निवासी सतीश कुमार (25) पुत्र प्रभा शंकर ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था। बीते एक पखवाड़े पूर्व वह घर से गया था। बीते बुधवार को वह कंपनी जा रहा था। इस दौरान बादलपुर स्थित जीती रोड़ हीरो मोटर्स कंपनी के समीप रोडवेज बस ने कई लोगों को टक्कर मार दिया। इसमें सतीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना स्वजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। समूचे गांव में मातम छा गया है। वहीं उक्त सूचना पर मृतक के स्वजन घटनास्थल पहुँचें। बताया जाता है कि स्वजनों द्वारा मृतक का शव आज पैतृक गांव पहुँचेगा। उक्त घटना को लेकर मृतक की माता फोटो देवी व भाई ऋषिवर, आशीष समेत स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घर का बुझ गया चिराग,अब अंधेरा ही अंधेरा
मृतक सतीश की माता फोटो देवी घटना को लेकर बेसुध हो गई हैं। क्योकि मृतक के सिर पर घर परिवार की जिम्मेदारी थी। मृतक के बड़े भाई की वर्षो पूर्व हुई मौत का गम स्वजन भुला नहीं पाए कि पुनः स्वजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना को लेकर हर किसी की आँखें गमनींन दिखीं।