मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में मूर्ति खंडित होने के बाद विहिप के जिला सेवा प्रमुख महेंद्र पांडेय से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विहिप नेता ने आस्था के साथ खिलवाड़ और पुलिस के कृत्य से आहत होकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बजरंग बलि से अर्जी लगाते हुए अन्न का त्याग कर दिया। बोले न्याय मिलने पर ही अन्न ग्रहण करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस प्रकरण पर डीएम एसपी से फोन पर बात हुई है। गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा। विंध्याचल थाना प्रभारी के द्वारा सेवा प्रमुख के साथ की जा रही धक्का मुक्की का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं मूर्ति खंडित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने नई मूर्ति स्थापित करा दी। लोग वहां पूजन-अर्चन कर रहे हैं।