प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक अहमद के गुजरात जेल पहुंचते ही उसके गुर्गे सक्रिय हो गए थे। 2017 में ही अहमदाबाद में अतीक के गुर्गों ने वहां पर कई फ्लैट खरीद लिए थे। वहीं पर रहकर अतीक के गुर्गे यूपी में आतंक फैला रहे थे। जेल से अतीक अहमद कॉल करके फरमान सुनाता था। उमेश पाल की हत्या के बाद यह खुलासा हुआ है। अहमदाबाद पहुंची पुलिस और एसटीएफ को जांच में कई जानकारियां मिली हैं।
सूत्रों की मानें तो अतीक के करीबियों ने अहमदाबाद में दूसरे के नाम से फ्लैट खरीदे हैं।प्रयागराज से अतीक से मिलने वाले इन्हीं फ्लैट में जाकर रुकते थे। अतीक के परिवार के लिए अलग से फ्लैट खरीदा गया था। वहां पर 24 घंटे अतीक के गुर्गों रहते थे। जेल में अतीक की खातिरदारी चल रही थी। बीते दिनों पुलिस टीम वहां जांच करने पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अतीक के गुर्गे फरार हो चुके थे। पुलिस ने फ्लैट में रुके लोगों के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए हैं। पुलिस को कॉल डिटेल से पता चलेगा कि वहां पर कौन-कौन अतीक के लिए काम कर रहा था। प्रयागराज से कौन कौन मिलने जाता था।