मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आगामी 2 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर गुरुवार को भाजपाइयों ने बैठक करते हुए कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई। बता दें कि 2 अप्रैल को क्षेत्र के गौशाला कला स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज चंपारण स्टेट में सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 2 अप्रैल को विद्यालय प्रांगण में बने हॉस्टल का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं उसी को लेकर भाजपाइयों ने बैठक करते हुए रणनीति बनाई। इस दौरान दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक सुशील मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील किया है। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरसा श्याम राज यादव, वरिष्ठ नेता उमाशंकर गांधी, पूर्व बार अध्यक्ष मेजा तुलसीदास तिवारी, रमाशंकर निषाद, संबल तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।