Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश पाल हत्याकांड मे शामिल एक आरोपी के घर चला बुलडोजर, पीडीए ने की मकान को तोड़ने की कार्रवाई

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी के घर पर आज पीडीए बुलडोजर चला रहा है। ज‍िस घर को ग‍िराया जा रहा है यह खाल‍िद जफर नाम के व्‍यक्‍ति का बताया जा रहा है। पुल‍िस को पुख्‍ता जानकारी म‍िली थी क‍ि इस घर में अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता ने शरण ली थी। उमेश पाल हत्‍याकांड की साज‍िश भी इस मकान में रची गई थी। 
कार्रवाई धूमनगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के करीबी जफर खाल‍िद के मकान पर हो रही है। मौके पर जिला प्रशासन, पीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ भारी संख्‍या में पुल‍िस फोर्स तैनात है। सबसे पहले बुलडोजर ने घर की बाउंड्री को ध्‍वस्‍त क‍िया गया है। मकान ज‍िस इलाके में है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है।


बता दें क‍ि उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार एक्‍शन मोड में है। ध्वस्तीकरण के लिए माफिया के टाप 10 करीबियों की सूची तैयार हो गई है। इन सभी के मकानों पर एक ध्वस्तीकरण के लिए जल्द ही नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उमेश पाल हत्‍याकांड के दौरान ज‍िन लोगों ने मदद की उन सभी पर गाज ग‍िरने वाली है। तेलियरगंज, चकिया, धूमनगंज, सुलेमसराय, दरियाबाद, करेली, हरवारा, जयंतीपुर, सदियापुर, मुंडेरा, झलवा, अटाला, कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, मिनहाजपुर, गद्दोपुर, महमदपुर क्षेत्र में है। उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों व उनको मदद पहुंचाने वालों का मकान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad