Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस चौकी पर नही लगा है सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे

SV News

शंकरगढ़, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी नारीबारी में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चौकी नारीबारी में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। जबकि सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से आलम यह है क्षेत्र वासियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। जबकि वारदातों पर लगाम लगाने, यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने, और कस्बा की निगहबानी के लिए पुलिस अफसरों द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया जाता रहा है कि अब सीमावर्ती घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन चौकी का नजारा कुछ और ही है।

SV News

यहां सीसीटीवी कैमरा की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि सभी थाना पुलिस चौकियों में ये व्यवस्था होनी चाहिए। बता दें की सर्वोच्च न्यायालय ने 2020 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि देश के हर पुलिस स्टेशन में नाइट विजन और आडियो रिकार्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
जिससे पुलिस कामकाज में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए न्यायालय द्वारा यह निर्देश दिया गया था। पुलिस स्टेशनों के प्रत्येक कैमरे सहित भीतर बाहर सभी जगहों पर कैमरे की नजर होनी चाहिए पर आज भी पुलिस चौकियों में ये व्यवस्था नहीं है। सीसीटीवी कैमरा नहीं है कि व्यवस्था में नारी बारी पुलिस चौकी भी है जो कि ये चौकी यूपी-एमपी के सीमावर्ती क्षेत्र में है। चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष सिंह से दूरभाष पर जानकारी ली गई तो बातों को गोल-मटोल कर साफ़ तौर से पल्ला झाड़ लिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad