मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा खास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ आशु पांडे ने औचक निरीक्षण किया। अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने आपातकालीन कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर, दवाखाना वार्ड, टीकाकरण आदि का निरीक्षण किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी को लेकर पूछताछ किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था टीकाकरण, आपातकालीन कक्ष, वार्ड पैथोलॉजी और उपस्थित रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से मुलाकात कर दवाओं को लेकर पूछताछ किया तथा सीएमओ ने जर्जर भवनों को दुरुस्त कराने की बात कही, हास्पिटल की व्यवस्था दुरुस्त देख सीएमओ ने खुशी जताई और मातहतों को व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।