प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल क्रेटा कार मालिक नफीस के बिरयानी रेस्टोरेंट पर भी बुलडोजर चल सकता है। उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल अपराधियों द्वारा किया गया था, वह ईट ऑन बिरयानी के मालिक नफीस की थी। इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस नफीस को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ करने में जुटी है। हत्याकांड के बाद से पीडी टंडन रोड पर स्थित ईट ऑन बिरयानी रेस्टोरेंट पर ताला लटका है। संभावना यह भी है कि ईट ऑन बिरयानी पर भी बुलडोजर चल सकता है, क्योंकि यह भी अवैध बताया जा रहा है।
बता दें कि ईट ऑन में नानवेज खाने के लिए बड़ी संख्या में लाेग यहां पहुंचते थे। यहां बड़ी गाड़ियां खड़ी होती थीं। पुलिस नफीस की पूरी हिस्ट्री तलाश कर रही है। उसके बैंक खाते से लेकर यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसकी कमाई कितनी है और कमाई की धनराशि वह कहां भेज रहा है?
पुलिस की पूछताछ में नफीस ने बताया कि क्रेटा कार उसकी ही थी लेकिन उसने अपनी कार रुखसार को बेच दी थी। जबकि रुखसार अपने घर से गायब है। वहीं पुलिस का मानना है कि नफीस ने कार को भले ही रुखसार के नाम से ट्रांसफर कर दिया था लेकिन उसका इस्तेमाल नफीस और उसके परिवार के लोग ही करते थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नफीस की क्रेटा कार से ही शूटर उतर रहे हैं और उमेश पाल पर फायरिंग कर रहे हैं। इस हत्याकांड में एक बाइक भी शामिल थी जिसपर बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अरमान बैठा था। यह बाइक भी चोरी की बताई जा रही है। वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई मे जुटी हुई है।