मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बीमारी के चलते मांडा क्षेत्र के एक बुजुर्ग पत्रकार का निधन हो गया। निधन के बाद तमाम पत्रकारों, पत्रकार संगठनों व समाजसेवियों ने शोकसभा कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
मांडा क्षेत्र के कुशलपुर गाँव निवासी पत्रकार डाक्टर हीरा मणि त्रिपाठी (75) का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे इन दिनों बीमार चल रहे थे । मंगलवार को उनका डेंगुरपुर गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें क्षेत्र व जनपद के तमाम राजनेता, पत्रकार व समाजसेवी मौजूद रहे । मुखाग्नि उनके बेटे विजय शंकर त्रिपाठी ने दी । उनके निधन पर डाक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, दीनदयाल द्विवेदी, राजेश शुक्ला, संदीप मिश्रा, अभिषेक मिश्र, राहुल यादव, अरविंद सिंह बिसेन सहित तमाम पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोकसभा कर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।