मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरांव से अवकाश प्राप्त कुशलपुर मांडा निवासी डॉक्टर हीरा मणि त्रिपाठी 79 वर्षीय शिक्षक के निधन पर मेजारोड में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
शोकसभा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के जिला कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि एक आदर्श कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक के रूप में डॉक्टर हीरामणि त्रिपाठी का समाज में विशेष स्थान था। एक सम्मानित शिक्षक के साथ-साथ प्रयागराज जनपद के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भी रहे जिस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे। शिक्षक के साथ-साथ पत्रकारिता में भी उनकी लेखनी समाज को दिशा प्रदान करती थी। सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्होंने कैथवल लेडियारी में धनराजी देवी महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना कर क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाए रखा शोकसभा में शिक्षक वीके मिश्र संदीप तिवारी सुनील तिवारी अशोक सिंह राजेश पटेल अनुराग पांडे प्रवीण दुबे रामशंकर पांडे मांडवी द्विवेदी सहित कई शिक्षको ने अपने विचार रखे व व श्रद्धासुमन अर्पित किया।अंत मे दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।