मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधवा निवासी होमगार्ड सिपाही बीडी पटेल की धूमधाम से बिदाई हुई।
बता दे कि मेजा थाना के अंतर्गत अपना कार्यकाल पूरा कर चुके बंधवा निवासी बाबादीन पटेल को सम्मान सहित विदाई की गई। सेवानिवृत्त हो चुके बाबादीन पटेल ने कहा कि हमने अपने जीवन का सारा समय ईमानदारी के साथ निभाया और जहां मेरी जरूरत पड़ेगी वहां हमेशा अपने कर्तव्यों के लिए खड़ा रहूंगा।
थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी कमी हमेशा खलेगी, आपका कार्य सराहनीय रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबादीन बहुत ही अच्छे स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने अपनी ईमानदारी के साथ अपने कार्यकाल को पूरा किया।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र, बृजराज सिंह बीयो मेजा, शेसराज,फूलचंद पाल, रामसनेही पटेल, मुकेश कुमार ।यादव, शिवमंगल पाल, मिथिलेश शुक्ला, जनार्दन प्रसाद मिश्र,अशोक पटेल सहित थाने के समस्त अधिकारी,कर्मचारी गण मौजूद रहे।