पूरे भारत की परिक्रमा कर मेजारोड मे ठहरे थे स्वामी परमहंस अमृतानंद महाराज
बता दें कि शुक्रवार को मेजारोड के पटेल चौराहे के सिरसा रोड बाईपास पर ज्योति मंदिर के पास महाराज स्वामी परमहंस अमृतानंद की पुण्यतिथि मनाते हुए उनके भक्त डॉ राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्वामी परमहंस अमृतानंद महाराज ने पूरे भारत की पैदल परिक्रमा कर मेजारोड मे आकर एक पेड़ के नीचे रहने लगे। वह इसी तरह 18 वर्षों तक मेजारोड मे पेड़ के नीचे रहकर भक्तों को आशीर्वाद दिए। उन्होंने 2006 मे समाधि ली। उनके समाधि स्थल के पास शुक्रवार को भक्तों ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किए। उनके पुजारी शिव तिवारी पूजा पाठ करते हैं। उनकी समाधि स्थल के बगल ही ज्योति मंदिर है जहां हमेशा अखंड ज्योति जलती रहती है। हर शनिवार को भक्तों के द्वारा पूजा पाठ कर बाटी चोखा का प्रसाद वितरित किया जाता है। उनके भक्तों की मानें तो उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।