मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट की स्टाफ के लोगों के द्वारा विदाई की गई। सीएचसी के डाक्टरों व कर्मचारियों ने फार्मासिस्ट को उपहार देकर सम्मानित किया और विदाई की।
बता दें कि मेजा सीएचसी में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर डा आरके गौतम 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गए। जिसकी विदाई को लेकर मेजा सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा सोमवार को बड़े भव्य तरीके से विदाई की गई। अस्पताल के डॉक्टरो और कर्मचारियों ने आरके गौतम को उपहार देकर व माल्यार्पण कर विदाई किया और उनके कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान डॉक्टर आरके गौतम ने कहा कि हमें आज का दिन भूले से भी भुलाया नहीं जाएगा। आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मैं हमेशा अपने साथ ले कर जा रहा हूं। इस मौके पर मेजा सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर शमीम अख्तर, डॉ शाश्वत कुमार, डॉ बबलू सोनकर, दीपू त्रिपाठी सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।