मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। शुक्रवार को मेजा में कई जगह बारिश हुई। इस बदले मौसम के बीच मेजा के कई गांवों में बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह छः बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे तक चला। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। इसके अलावा गुरुवार शाम से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम की इस बेरुखी से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस समय जिले में 50 प्रतिशत किसानों की फसलें कटने के बाद खेतों में सूखने के लिए रखी हैं। इन सूखी फसलों की थ्रेसिंग होनी है लेकिन इस बारिश से यह कटी फसलें खराब हो सकती हैं। इससे किसान चिंता में आ गए हैं। बीते कुछ दिनों पहले भी जिले के कई गांवों में ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ था। अब अचानक बारिश ने फिर से किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है। क्षेत्रीय किसानों की मानें तो कटी फसल पर बारिश गिरती है तो गेहूं की क्वालिटी पर इसका असर पड़ेगा। दाना काला हो जाएगा। जिस तरह का मौसम है और लगातार बारिश होती है तो यह कटी फसलें खराब तक हो सकती हैं।