वाराणसी (राजेश सिंह)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर वाराणसी पहुंचे। वो यहां भारत माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति सपरिवार मिर्जापुर जाएंगे और विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति वाराणसी एयरपोर्ट से दोपहर 12: 05 बजे सड़क मार्ग से बरेका स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए।
अगले दिन शुक्रवार को बीएचयू के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दोपहर बाद वे गंतव्य को रवाना हो जाएंगे। बीते साल जून में रामनाथ कोविंद बतौर राष्ट्रपति वाराणसी के दौरे पर आए थे।
अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में दो दिवसीय संगोष्ठी 31 मार्च से एक अप्रैल तक होगी। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। शैक्षिक जगत के सामने उच्च शिक्षा में उभरती चुनौतियां विषय पर विद्वान मंथन करेंगे। आईयूसीटीई के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में 8 राज्यों के 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
संगोष्ठी में पांच थीम पर चर्चाएं होंगी। अध्यक्षता प्रो. जेएस राजपूत और समापन सत्र के मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह होंगे।