प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज हाईकोर्ट में बुधवार दोपहर कोर्ट नंबर 93 के पास अचानक आग लग गई। आग के चलते कुछ ही देर में चारों ओर धुआं फैल गया। धुआं देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। अधिवक्ता और हाईकोर्ट के कर्मचारी सीढ़ियों से नीचे की ओर भागने लगे। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जल्द ही आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से वहां मौजूद लोगों मे हड़कंप मच गया।