मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के एक इंटर कॉलेज में एक सप्ताह पहले पांच दिवसीय 'जीवन कौशल' कार्यशाला आयोजित किया गया और छात्राओं को प्रशिक्षित कर कार्यशाला का समापन किया गया और शनिवार को छात्राओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि एक सप्ताह पहले नांदी फाउंडेशन के तत्वावधान मे पांच दिवसीय 'जीवन कौशल' कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसमें सैकड़ों छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। वहीं शनिवार को प्रशिक्षक कविता यादव के द्वारा मेजा के रामनवल इंटर कॉलेज में नांदी फाउंडेशन की तरफ से महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम 'जीवन कौशल' मे भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक कविता यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट को बेहतर करने का प्रयास किया गया। जिसमे भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष यादव, प्रधानाचार्य राकेश कुमार व अवनीश यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।