प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड वाले दिन से लापता अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे ऐजम और आबान को बाल संरक्षण गृह में दाखिल कराया जा चुका है।
थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य की तरफ से शनिवार को अदालत में सूचना दी गई कि ऐजम और आबान गुरुवार को चकिया कसारी मसारी में मिले थे। नाबालिग और लावारिस होने की वजह से इन्हें बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया। इसके पहले पुलिस इन दोनों के बारे में कोई जानकारी से इन्कार कर रही थी जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई थी कि उनके दो बेटों को पुलिस ने चकिया स्थित घर से उठा लिया था।