Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

काशी में भव्य गंगा यात्रा प्रारंभ,आमजन को जागरूक करने का उद्देश्य

Sv news


वाराणसी (दीपक शुक्ला) गंगा के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज काशी में अस्सी घाट से गंगा यात्रा का प्रारंभ किया गया। इस जागरूकता गंगा यात्रा में पुलिस कमिश्नरेट, 34वीं वाहिनी पीएसी, 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, एनडीआरएफ  तथा एसडीआरएफ की संयुक्त टीमों द्वारा गुब्बारों से सजी दो दर्जन से अधिक मोटर बोटो के साथ प्रतिभाग किया गया। इस गंगा यात्रा में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता रही, जिसमें नमामि गंगे फाउंडेशन, नमामि गंगे सेवा समिति, अस्सी घाट आरती समिति प्रमुख रही। यह बोट यात्रा वाराणसी के अस्सी घाट से प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होकर पंचगंगा घाट तक गई और वापसी के समय दशाश्वमेध घाट पर आकर समाप्त हुई।  

Sv news


गंगा यात्रा का शुभारंभ पुलिस आयुक्त, वाराणसी अशोक मुथा जैन, आईपीएस द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। गंगा यात्रा से पूर्व अस्सी घाट पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं उपस्थित जनों को सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने गंगा यात्रा के महत्व को बताते हुए संबोधित किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अजय कुमार सिंह ने गंगा के पौराणिक महत्व को इंगित किया तथा पुलिस आयुक्त वाराणसी ने उपस्थित जनों को अपने संबोधन में बताया कि गंगा जीवनदायिनी और मोक्ष प्रदायनी है। इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों द्वारा गायन वादन कर उपस्थित श्रोताओं के मध्य, मधुर प्रस्तुतियां दी गई। बोट यात्रा का शुभारंभ करने से पूर्व गंगा आरती का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं पुजारियों ने प्रतिभाग किया।

Sv news


इस यात्रा के दौरान अस्सी एवं दशाश्वमेध घाट पर उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों ने नावों पर सवार प्रतिभागियों द्वारा लगाए जा रहे उद्घोष का प्रत्युत्तर देकर, उत्साहवर्धन किया। इस गंगा यात्रा का सीधा प्रसारण विभिन्न घाटों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर लगातार होता रहा।

Sv news


यात्रा शुभारंभ एवं समापन  के समय पीएसी के 'हाफ ब्रास बैंड" द्वारा देशभक्ति के गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी। इस यात्रा में अनिल कुमार पांडे सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी चंद्रकांत मीणा आईपीएस,अवधेश पांडे, सहायक पुलिस आयुक्त, दशाश्वमेध,नरेश यादव एवं शिवनारायण यादव सहायक सेनानायक गण, थाना प्रभारी जल पुलिस व अन्य अधिकारीगण ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में गंगा यात्रा के संयोजक डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनीं ने उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad