Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी के कई जिलों में टोल टैक्स की बढ़ोत्तरी, नई टोल दरें 1 अप्रैल से होंगी लागू

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ), लखनऊ ने एक अप्रैल 2023 से टोल की दरों में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है। यह दरें उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले उन्नाव टोल प्लाजा, लखनऊ रायबरेली रोड पर पड़ने वाले दखिना शेखपुर (निगोहा) टोल प्लाजा, बाराबंकी के अहमदपुर, सहाबपुर, बारा के साथ ही बहराइच के आनी व गुलालपुरवा, दुलारपुरवा, बलरामपुर के टोल प्लाजा बड़ा गांव और सुलतानपुर के असरोगा टोला प्लाजा पर दरें बढ़ा दी हैं।
परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि हर साल एक अप्रैल से नई दरें लागू होती हैं, इसी क्रम में इजाफा हुआ है। वर्तमान में कार से उन्नाव जाने वाले को सिंगल ट्रिप पर नब्बे रुपये देने होते थे। वहीं वापसी का टोल लेने पर 130 के स्थान पर 140 रुपये कर दिया गया है।
लखनऊ से रायबेली रोड स्थित दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर कार का सिंगल ट्रिप 105 से बढ़ाकर 110 कर दिया गया है और राउंड ट्रिप 160 से बढ़ाकर 165 रुपये। कुल मिलाकर यहां पांच रुपये का इजाफा हुआ है। मासिक पास की दरें भी बढ़ाई गई हैं। उधर सीतापुर स्थित इंटौजा में टोल प्लाजा पर टोल की नई दरें अक्टूबर से लागू होंती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad