मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। इलाकाई कोतवाली क्षेत्र के जेवनिया चौकी अंतर्गत कुंवर पट्टी गांव के सामने गाय से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी अनुसार मदरा मुकुंदपुर निवासी स्व भोलानाथ हरिजन का पुत्र संदीप कुमार उर्फ आकाश (23) शुक्रवार सुबह बाइक से अपनी बहन के घर मवैया जिगना गया था। देर शाम लौटते समय जैसे ही वह कुंवरपट्टी (जेवनिया) के सामने पहुंचा, सड़क पर खड़ी गाय से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर जेवनिया चौकी इंचार्ज प्रदीप अस्थाना हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच परिजनों को सूचना दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे घायल को सीएचसी रामनगर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। माता इंद्रावती का रो-रोकर बुरा हाल।