मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा वाहनों की चोरी व बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
रविवार को थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे, कि इस दौरान थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा चोरी के मोटर साइकिलों की बिक्री करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली देहात, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके से पांच व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम पता उधम सिंह उर्फ डब्बू पुत्र केदार सिंह निवासी दामोदरपुर थाना कछवां मीरजापुर, नैतिक कन्नौजिया पुत्र रामतीर्थ निवासी इटकौली थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर, सौरभ पटेल पुत्र त्रिभुवन पटेल निवासी रखौना थाना मिर्जामुराद जिला वाराणसी, दीपक पुत्र बबलू निवासी रामपुर बसौरा बाजार थाना मोतीगरपुर जिला सुल्तानपुर, अमित प्रकाश सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बहाउद्दीनपुर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर बताया।
मौके से गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की पांच मोटर साइकिल, एक मास्टर चाबी व पांच मोबाइल तथा अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू व नैतिक कन्नौजिया उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बिक्री हेतु इकट्ठा कर रखी हुई चोरी की अन्य छः मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू, नैतिक कन्नौजिया व अमित प्रकाश सिंह के कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान मौके से बरामद मोटरसाइकिल क्रमशः बुलेट 350cc, अपाचे RTR, सुपर स्प्लेण्डर के सम्बन्ध में क्रमशः थाना राजातालाब जनपद वाराणसी में थाना दारागंज जनपद प्रयागराज में थाना रोहनिया जनपद वाराणसी में भादवि पंजीकृत है। पुछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त उधम सिंह उर्फ डब्बू (सरगना) व नैतिक कन्नौजिया द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मिलकर जनपद वाराणसी, भदोही, मीरजापुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर सहित अन्य आसपास के जनपदों से मोटरसाइकिलों को मौका देखकर मास्टर चाबी की मदद से चोरी करते हैं तथा साथ में अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा भी रखते है। वाहनों की चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर तथा इंजन एवं चेचिस नम्बर में आंशिक परिवर्तन कर अपने सहयोगी सौरभ पटेल, दीपक व अमित प्रकाश सिंह सहित अन्य के माध्यम से ग्राहकों की तलाश कर कम दामों पर बेचने का काम करते है। जिससे अर्जित धनराशि से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण तथा भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है।