Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विंध्याचल: बिना टिकट ई-बस और गोल्फ कार्ट, पहली बार श्रद्धालुओं के लिए कई खास इंतजाम

SV News

विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। आदिशक्ति जगतजननी की उपासना का पावन पर्व यानी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जो कि 30 मार्च तक मनाई जाएगी। मां विंध्यवासिनी धाम में 22 मार्च से चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो जाएगा। चैत्र नवरात्र में दूर दराज से विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार कुछ अलग अहसास होगा। पहली बार कई तरह के इंतजाम प्रशासन की ओर से किए गए हैं। 26 मार्च को विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भव्य गंगा आरती कराने के साथ ही गंगा उस पार आकर्षक आतिशबाजी होगी।

SV News

पिछले बार की तरह इस बार भी माता का चरण स्पर्श नहीं होगा। तीनों मंदिरों विंध्याचल, अष्टभुजा व काली खोह की देसी व विदेशी पुष्पों से भव्य सजावट हो रही है। घाटों को भी खूबसूरत ढंग से सजाया जा जा रहा है। नवरात्र के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए त्रिकोण परिक्रमा पथ पर इलेक्ट्रिक बस का नि:शुल्क संचालन होगा। विंध्याचल बस अड्डा से बस चलेगी और दिनभर में पांच चक्कर लगाएगी। इसी प्रकार बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए चार गोल्फ कार्ट का संचालन होगा। 
ये गोल्फ कार्ट पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी कोतवाली मार्ग में संचालित होंगे। ये गोल्फ कार्ट यात्रियों को मंदिर ले आने व ले जाने का काम करेंगी। यह सुविधा भी नि:शुल्क होगी। चैत्र नवरात्र के दौरान उत्तर प्रदेश विंध्य धाम तीर्थ विकास परिषद की तरफ से नौ दिवसीय विंध्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विंध्य कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है। कॉरिडोर लोकार्पण से पूर्व विंध्याचल आने वाले श्रद्धालु इस नवरात्र नई सुविधाओं, तैयारियों से रूबरू हो सकेंगे। जिला प्रशासन भी इस नवरात्र को खास बनाने में लगा हुआ है। 

SV News

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि विंध्य महोत्सव 22 से 30 मार्च तक चलेगा। प्रतिदिन भजन संध्या, वंदना, गंगा आरती के अलावा कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में एलईडी लगाकर इन कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। रोडवेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। देश के ख्याति लब्ध कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। विंध्य महोत्सव के दौरान नौ दिन देवी के नौ रूपों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इसके माध्यम से देवी के रूपों, उनके महात्म्य के बारे में रोचक ढंग से बताया जाएगा। नई पीढ़ी की इससे जानकारी बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय मानक समय प्वाइंट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

SV News

विंध्य धाम के रामेश्वरम मंदिर में 29 व 30 मार्च को अखंड मानस पाठ का आयोजन होगा। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक रूप से खास है। उन्होंने अपील की कि लोग इस मंदिर में दर्शन-पूजन करने अवश्य आएं। इस पौराणिक मंदिर को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा सकेगा। विंध्यवासिनी मंदिर सहित त्रिकोण परिक्रमा पथ पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। महिलाओं के स्नान के लिए गंगा घाट पर एक अलग घाट बनाया जाएगा। दीवान घाट पर ही इसकी व्यवस्था की जाएगी। यहां चेजिंग रूम के अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। परिवार के साथ आने वाले लोग भी इसका प्रयोग कर सकेंगे। 
चैत्र नवरात्र के मौके पर परिवहन निगम ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की राह आसान की है। रोडवेज के प्रयागराज और वाराणसी परिक्षेत्र ने विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर बस चलाने का निर्णय लिया है। बसों का संचालन 21 मार्च की रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। यह सिलसिला 30 मार्च तक चलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad