एक माह पहले भी युनिवर्सिटी से मिला था बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अधिवक्ता के बेटे ने आईआईटी-जेएएम 2023 की परीक्षा क्वालीफाई कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार के लोगों व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है। शुभचिंतकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी जा रही है।
बता दें कि मेजा क्षेत्र के सोरांव गांव निवासी अधिवक्ता संजय शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला के बेटे सुधांशु शुक्ला ने आईआईटी जेएएम-2023 की परीक्षा क्वालीफाई कर आल इंडिया में 88वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिवार के लोगों व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है। एक माह पहले सुधांशु शुक्ला को दिल्ली युनिवर्सिटी में बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी मिल चुका है। जिससे शुभचिंतकों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी गई। सुधांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अधिवक्ता संजय शुक्ला एवं अपनी माता को दिया।