प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आने वाले अटरामपुर रेलवे स्टेशन के पास फाफामऊ ऊंचाहार सेक्शन के बीच शनिवार सुबह मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। इससे खलबली मच गई। मालगाड़ी का इंजन कुछ वैगन को लेकर आगे बढ गया जबकि आधा हिस्सा पीछे रह गया । गार्ड की सूचना पर मालगाड़ी को कुछ दूरी पर रोका गया। मालगाड़ी जोड़ने का कार्य जारी है। गनीमत इतनी ही रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।