Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रीराम के बालस्वरुप शोभायात्रा में जुटी नवसंवत्सर समारोह समिति की टीम

SV News

टांडा, अंबेडकरनगर (राजेश सिंह)। वासंतिक नवरात्र में सम्पूर्ण वातावरण मां दुर्गा की दिव्य कृपामयी आभा से आलोकित हो रहा है। इसी क्रम में नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति, टांडा, अंबेडकरनगर द्वारा चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को भगवान श्री राम जी के पावन जन्मदिवस पर आयोजित होने वाली मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के बालस्वरूप की शोभा यात्रा निकालने की तैयारियों में जुटी हुई है । समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि आगामी 30मार्च 2023 दिन गुरुवार को सायं 5:30 बजे से श्री राम नवमी के दिन आयोजित होने वाली यह शोभायात्रा श्रीराम रंगमंच चौक टांडा से प्रारंभ होकर श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर, श्री नव दुर्गा मंदिर फत्तू पट्टी, श्री दुर्गा मंदिर मीरापुर, रोडवेज होते हुए श्री नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के समक्ष विश्राम करेगी। पुनः चौक से स्टेट बैंक तिराहा मीरान पुरा, श्री उदासीन आश्रम,सब्जी मंडी, कपड़ा मंडी, श्री मठिया माता मन्दिर के सम्मुख होकर चौक में पुलिस बूथ के समक्ष पहुंचेगी। चौक में विशाल हवन किया जायेगा और आरती, प्रसाद वितरण के पश्चात् नव वर्ष पर आयोजित होने वाले समारोह का समापन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपजिलाधिकारी/ प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा, पुलिस उपाधीक्षक टांडा एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा को ज्ञापन देकर आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad