जार्जटाउन में फूल माला पहनाकर, मिठाईयां खिलाकर किया गया अभिनन्दन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद एवं गंगापार अनिल यादव के पहली बार पार्टी के कार्यालय जार्ज टाउन में आगमन पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने दोनों नेताओं का फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
स्वागत से अभिभूत नेता द्वय ने अपने उदबोधन में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करनगर निकाय के चुनाव और आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में पार्टी की अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए हर स्तर पर अभी से तैयारी में जुटेंगे। 15 दिनों के अंदर सम्पूर्ण कार्यकारिणी के गठन का आश्वासन दिया।
सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गण को कुर्सी पर बैठा कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में धर्म राज पटेल, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, एमएलसी डॉ मान सिंह यादव, हाकिम लाल बिन्द, जोखूलाल यादव, बासुदेव यादव, श्याम लाल पाल, कृष्ण मूर्ति सिंह यादव, महबूब उस्मानी, संदीप यादव, रविन्द्र यादव एडवोकेट, राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, संजीव यादव, कुलदीप यादव, आर. एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, असगर अली अंसारी, इंजी विक्रम यादव, राम मिलन यादव, नवीन यादव, कृपा शंकर बिन्द, पवन यादव, संतलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।