प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बारा मे ट्रैक्टर व बोलेरो की जबरदस्त टक्कर मे बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जारी गल्ला मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होते हुए बगल से गुजर रही बोलेरों में जा टकराई जिसमें बोलेरों भी अनियंत्रित होकर पलट गई और ईंट लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से पूरी सड़क पर ईंट के फैलने से आवागमन भी बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह एक्सीडेंट हुआ है। वही एक्सीडेंट की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे जारी चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार यादव के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उनके द्वारा बताया गया कि घायलों में शिवनाथ पुत्र कामतानाथ निवासी ग्राम पुरैनी थाना नईगढ़ी रीवा मध्य प्रदेश, ललिता पत्नी गोपी, कलावती पत्नी राजकरण निवासी अटरा पटेरा थाना लौर रीवा मध्य प्रदेश को चोटें आई हैं। सभी घायल लोग गंगा स्नान करने के उपरांत वापस अपने घर लौट रहे थे। जबकि पुलिस के द्वारा सड़क पर फैली हुई ईंटों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर से हटवाया गया। उसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया। घटना से इलाके मे हड़कंप मचा रहा।