प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याका गामले में पूछताछ को लेकर गाफिया अतीक अहमद के भाई से पूछताछ के लिए उसे प्रयागराज लाया जाएगा। बरेली जेल में बंद अशरफ को प्रयागराज ले जाने के लिए पुलिस की टीम बरेली पहुंच गई हैं। जबरफ को एक बार फिर वज्र वाहन से ही प्रयागराज लाया जाएगा। कुछ देर बाद अशरफ को बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज के लिए रवाना किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार एक डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम बरेली पहुंची है। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस अशरफ का रिमांड बनवा कर उससे पूछताछ करेगी।
प्रयागराज पुलिस के आला अफसर इस पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाए जाने की खबर पाकर अतीक, अशरफ के वकील विजय मिश्रा समेत अन्य कई लोग प्रयागराज से बरेली के लिए रवाना हो रहे हैं।
17 साल पुराने मामले में 28 मार्च को हुई पेशी के दौरान अशरफ को बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाया गया था। अशरफ को इस मामले में बरी कर दिया गया उसके भाई माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। कोर्ट के आदेश के बाद अशरफ को उसी दिन वापस बरेली जेल भेज दिया गया था। तीन दिन बाद एक अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।