मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने कल यमुनापार में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।सोमवार को भाजपा नेता ने बारिश और तूफान से प्रभावित मेजा के गेदुरही, कोना, हड़गड सहित कई गावो का भ्रमण करते हुए ओला वृष्टि से प्रभावित कोराव के खजुरी , देव घाट , पचवा, गाढ़ा , बढ़ोखर, पहुंचे।वहां पर श्री शुक्ल ग्रामवासियों और सहयोगियों के साथ प्रभावित खेतों और खलिहानों का निरीक्षण किया ।
श्री शुक्ल ने किसानों को भरोसा दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हर दुख दर्द में उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने ने उम्मीद जताया है कि प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी शीघ्र ही एक - एक खेत गाटा का प्रत्यक्ष सर्वेक्षण कर के क्षति पूर्ति हेतु रिपोर्ट शीघ्र ही शासन को भेजेंगे।
इस अवसर पर हरी मोहन पांडेय ,रवि यादव, वीरेंद्र केशरी, पवन सिंह , विनोद सिंह, मुन्नी लाल पटेल, प्रधान शिव लाल , देव नाथ गोस्वामी, हरी कांत पांडेय, शिव मोहन सिंह, हरी प्रसाद पाल, लल्लू लाल निषाद , बालेंद्र, सहित सैकड़ों किसानों मौजूद रहे।