इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को 176 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को 28 अप्रैल तक नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया गया है। हाईकोर्ट ने जिन जजों का ट्रांसफर किया है, वे राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात थे।
आपको बता दें, 20 अप्रैल को रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 28 अप्रैल तक चार्ज संभालने के लिए कहा गया है।