प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे प्रेमी और उसके दोस्त को खंभे में बांधकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी और उसके दोस्त को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। दोनों की खंभे में बांधकर जमकर पीटा गया। पिटाई के दौरान युवकों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी प्रेमी के घर दी तो उनके परिजन व पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपियों प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने चली गई। घटना थरवई थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार रात हुई। थरवई धाना क्षेत्र के सारंगापुर का युवक पड़ोस के ही गांव में टवेरा गाड़ी चलाता था। इसी दौरान उसका उसी गांव की एक युवती से प्रेम गया। बुधवार की देर रात युवक अपने एक दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंच गया। बताया जाता है कि प्रेमिका के घर के पीछे ही दोनों बातचीत कर रहे थे। इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हुई तो प्रेमी और उसके दौरत को चैरकर पकड़ लिया। प्रेमिका के परिजनों ने मकान के बाहर की लाइट बंद कर दोनों को रख में बाधकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों युवकों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे। इसी बीच किसी ने प्रेमी के घर भी सूचना दे दी प्रेमी के घर वाले सरवई पुलिस को सूचना देते हुए मौके की ओर भागे। परिजन वहां पहुंचे ही थे कि पुलिस भी पहुंच गई। बोधे गए दोनों युवकों को मुक्त कराया। पिटाई से दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों घायलों और प्रेमी के परिजनों को हिरासत में ले लिया। पिटाई करने वाले अन्य युवक पुलिस को आता देख फरार हो गए। इंस्पेक्टर थरवई ने बताया कि दो युवकों को खंभे में बांधकर पिटाई की सूचना पर रात में फोर्स गई थी। दोनों युवकों और पिटाई करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।