Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अस्पताल में अधिवक्ता को पीटा, साथी अधिवक्ताओं ने अस्पताल में की तोड़फोड़

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी के पिपरी कोतवाली के रावतपुर स्थित यूनाइटेड मि़डसिटी अस्पताल में बीमार भाई का इलाज कराने पहुंचे अधिवक्ता व उनकी मां के साथ अस्पताल के स्टॉफ ने मारपीट की। घटना की जानकारी होने के बाद कचहरी से पहुंचे वकीलों के एक समूह ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के साथ ही जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने हस्ताक्षेप कर मामला शांत कराया।
प्रयागराज के लूकरगंज निवासी आनंद कुमार पांडेय अधिवक्ता हैं। वह प्रयागराज उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। बुधवार को वह अपनी माता सुशीला देवी और अधिवक्ता साथी शुभम ओझा के साथ अपने भाई अनुराग पांडेय का इलाज करने के लिए दोपहर 12 बजे रावतपुर स्थित यूनाइटेड मिडिसिटी अस्पताल में पहुंचे थे। अनुराग पांडेय को हाथ और सिर में दर्द रहता है।
अधिवक्ता आनंद के मुताबिक इलाज कराने की बातों के दौरान ही उनका चिकित्सकों से विवाद हो गया। आरोप है कि उनकी माता से अस्पताल के स्टाफ ने बदसलूकी की। इसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आनंद का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने धक्का देकर उन्हें बाहर निकाल दिया और उनकी मां व साथी अधिवक्ता को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा। फोन पर उन्होंने घटना के बाबत अपने अधिवक्ता साथियों को सूचना दी। इसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे हाईकोर्ट के वकीलों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की।
बंधक बनाई गई अधिवक्ता आनंद की मां, साथी व बीमार भाई को मुक्त कराया गया। उधर हंगामे की जानकारी होने के बाद प्रयागराज के एसडीएम सदर युवराज सिंह, सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने भी करीब पांच घंटे तक हंगामा होता रहा। इस बाबत इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण कुमार सिंह का कहना है मामला शांत करा दिया गया है। बुधवार शाम तक किसी पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। अगर कोई पक्ष तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad