Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मिट्टी में मिला असद

 

sv news

ड्रोन से की जा रही निगहबानी 

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों असद अहमद और गुलाम मोहम्मद के शव झांसी से प्रयागराज लाए गये। प्रयागराज के कसारी मसारी में आज शनिवार (15 अप्रैल) को दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वहीं, दूसरी तरफ बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार को अतीक अहमद की अर्जी पर सुनवाई भी होनी है। बेटे के अंतिम संस्कार से पहले अतीक का बयान भी सामने आया है। उसका कहना है कि वह दुनिया का सबसे बदनसीब बाप है।

फरार चल रही असद की मां शाइस्ता परवीन भी कब्रिस्तान तक पहुंचने की फिराक में है। इसलिए असद को दफन किए जाने वाली जगह पर नकाब में लेडीज पुलिस को भी तैयार किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, अतीक की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। अब उस पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और लश्कर से कनेक्शन को लेकर एफआईआर दर्ज हो सकती है। ईडी के छापे में करोड़ों की बेनामी संपत्तिया सामने आई थी।

sv news

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार (13 अप्रैल) को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ इस समय उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की हिरासत में है। असद का झांसी में एनकाउंटर उस समय हुआ था, जब गुरुवार को अतीक अहमद को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया जा रहा था।

मुठभेड़ में मारे गए असद और गुलाम के शव लेने उसके परिजन शुक्रवार (14 अप्रैल) की शाम झांसी पहुंचे थे. असद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा था, जबकि गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad