प्रयागराज (राजेश सिंह)। अतीक अहमद के बेटे असद का शव कौशांबी पहुंच गया है। असद का शव एंबुलेंस द्वारा सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर कौशांबी के कनवार बार्डर से प्रयागराज तक भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
असद का शव देखने के लिए अतीक के चकिया स्थित घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। इससे पहले ही मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएसपी क्राइम ने निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी लोगों को एकत्र न होने दें। असद का शव देखने के लिए अतीक अहमद के पुश्तैनी घर के पास महिलाओं की भारी भीड़ जमा थी। डीसीपी क्राइम के आदेश के बाद पुलिस इन्हें हटा रही है।