Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस कस्टडी में अतीक की तबीयत बिगड़ी, असद एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा- अल्लाह की चीज थी उसी ने ले लिया

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है।


असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने मीडिया से कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने ले जा रही थी। इस दौरान जब मीडिया द्वारा असद के एनकाउंटर पर सवाल किया गया तो अशरफ ने जवाब देते हुए कहा कि- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया।


अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में अचानक हालत बिगड़ गई। अशरफ के साथ पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। इससे पहले पुलिस हथियार बरामद करने कौशाम्बी की तरफ ले गई थी। आपको बता दें कुछ देर पहले माफिया अतीक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन पुरामुफ्ती ले जाते वक्त माफिया के कपड़े खराब हो गए। फिर माफिया अतीक को भाई अशरफ के साथ पहले थाने ले जाया गया था। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad