मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा अग्निशमन विभाग की ओर से शुक्रवार को अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया। 20 अप्रैल तक आग से सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार की सुबह मेजा फायर स्टेशन के प्रभारी व फायरकर्मियों ने शहीदों को याद कर श्रद्घांजलि दी।
सबसे पहले विभागीय कर्मचारियों ने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्घांजलि दी। फायर स्टेशन मेजा के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 के दिन मुंबई बंदरगाह पर फोर्ट स्टीफन नामक जलयान में भीषण अग्निकांड होने पर आग बुझाते समय 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
बताया कि शनिवार सुबह से शुरू होने वाले अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत रोजाना आग से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे। इस दौरान फायर कर्मियों ने फायर स्टेशन मेजा से चलकर मांडा रोड तिराहा, मेजाखास बाजार, मेजा कोतवाली तक लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में फायरबिग्रेड के गंगाराम यादव, सियाशरण सिंह, दुर्गेश कुमार, चंद्रशेखर, रामकुमार सहित कई फायरकर्मी मौजूद रहे।