डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल गोसौरा कला के भवन का किया लोकार्पण
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। जिसका फायदा आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हो सकेगा।उक्त उद्गार सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेजा के गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल के भवन के लोकार्पण के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का एक नायाब उदाहरण पेश करेगी। जिसमें सभी सुविधाओं के साथ गुणात्मक शिक्षा का समावेश होगा। जिससे अब होनहार प्रतिभाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन अब तक उपयुक्त माध्यम के अभाव में उन्हें सही मुकाम नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल ऐसे जरूरतमंद, होनहार छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों के सपनों को साकार करने में सेतु की भूमिका निभाएगा।संस्था के चेयरमैन सुशील मिश्र ने ग्रामीण क्षेत्र में उच्चकोटि की शिक्षा देकर अद्भुत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह विद्यालय आने वाले समय में प्रयागराज के ग्रामीण क्षेत्र का नंबर एक विद्यालय होगा।श्री पाठक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयागराज के विकास के लिए कई योजनाएं लागू करने जा रही है।प्रयागराज आने वाले समय में विश्व के नक्शे पर दिखाई देगा।उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक और संस्था के चेयरमैन सुशील मिश्र द्वारा दिए गए चांदी के मुकुट को किसी गरीब बेटी की शादी में उपहार देने के लिए कहा।
अंत में उन्होंने सुशील मिश्र का ग्रामीण अंचल में उच्चकोटी का स्कूल खोलने के लिए आभार व्यक्त किया।इससे पूर्व संस्था के चेयरमैन सुशील मिश्र,स्कूल की प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बुके, अंगवस्त्रम और चांदी का मुकुट भेंट कर स्वागत किया।विद्यालय परिवार ने मंचासीन सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया।प्रबंधक डॉक्टर स्वतंत्र मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि की जीवनी पर विस्तार से जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की।कार्यक्रम का संचालन बार मेजा के पूर्व अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी ने किया।सुरक्षा व्यवस्था सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रही।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नीलम करवरिया,विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी,विधायक हर्षवर्धन वाजपेई,करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद,भाजपा नेता राजू शुक्ला,जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,भाजपा नेता योगेश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र,पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा भोला गौतम,नित्यानंद उपाध्याय,सिद्धि नाथ तिवारी,पप्पू उपाध्याय,नाथू गुप्ता,अखिलेश मिश्र,सुशील केसरी,श्यामराज यादव,कामेश्वर पटेल आदि मौजूद रहे।