मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने निर्धारित समय से आधे घंटे विलम्ब से दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में पहुंचे जहां उनका स्वागत स्कूल के डायरेक्टर सुशील मिश्र और प्रिंसिपल श्रीमती स्वतंत्रत मिश्रा ने बुके/ माल्यार्पण कर स्वागत किया। मेजा के गोशौरा गांव स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल लोकार्पण कार्यक्रम में रविवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पंहुचे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन व मौजूद लोगों ने माल्यार्पण कर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का जोरदार स्वागत किया। स्वागत मे क्षेत्र के मशहूर गायक तिवारी बंधुओं ने स्वागत गीत "सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं" लगे कुटिया भी दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं " इस दौरान मौजूद लोगों ने स्वागत गीत की जमकर सराहना की। कुछ ही देर में डिप्टी सीएम सभी को संबोधित कर विद्यालय का लोकार्पण करेंगे।
डिप्टी सीएम पंहुचे मेजा, स्वागत गीत एवं माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
रविवार, अप्रैल 02, 2023
0
Tags