Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी: प्रो. डॉ. प्रह्लाद दुबे

sv news

नेहरू ग्राम भारती में दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन 

प्रयागराज (नीरज मिश्र)। नेहरु ग्राम भारती विश्वविद्यालय में इंडियन कॉउन्सिल ऑफ सोशल लाइन्स रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित और समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन आज रविवार को हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए कुलाधिपति जेएन मिश्र ने प्रतिभागियों के योगदान की सराहना की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर हुए इस आयोजन को शुभाशीष प्रदान किया।  समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रहलाद दुबे कोटा ने  परम्परागत कौशल को रोजगारसृजन से जोड़ते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रभावी क्रियान्वयन जरूरत बताया।  समाजशास्त्र विभाग की हेड डॉ पूजा तिवारी ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया।सेमिनार के संयोजक डॉ संतेश्वर मिश्रा ने समापन सत्र का संचालन करते हुए प्रतिभागियों का अभिनंदन भी किया।  सेमिनार को प्रति कुलपति डॉ एस सी तिवारी ने भी  संबोधित किया।   इस से पूर्व तकनीकी सत्र में  डॉ वंदना मिश्रा, डॉ सव्यसाची त्रिपाठी, डॉ आर सी मिश्रा, डॉ प्रबुद्घ मिश्रा, डॉ प्रतीक उपाध्याय, डॉ रूचि दुबे,  डॉ अविनाश पांडे सहित 80 प्रतिभागियों ने शोधपत्रों का वाचन किया। इसी सत्र में 50 के करीब ऑनलाइन प्रतिभागियों ने शोधपत्रों का वाचन किया। डॉ देवेन्द्र यादव समस्त तकनीकी व्यवस्था सम्हालते हुए मौजूद रहे।  धन्यवाद डॉ राजेश त्रिपाठी ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad