मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय में छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को जिले के 20 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही बच्चों व उनको लेकर आए अभिभावकों की भीड़ लगी रही।मेजा ब्लाक में कुल 3 सौ 44 बच्चे पंजीकृत थे,जबकि 2 सौ 55 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। अन्य 89 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
नकलविहीन परीक्षा के लिए लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज मेजा में नवोदय विद्यालय से पर्यवेक्षकों के रूप में अलका सिंह टीजीटी विज्ञान के अलावा केंद्र व्यवस्थापक विमल कुमार श्रीवास्तव बराबर नजर रखे रहे थे। परीक्षा शनिवार को सुबह 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक हुई। परीक्षा कक्ष से निकलकर बच्चे उत्साहित नजर आए। आपस में प्रश्नों के बारे में एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए। नवोदय विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सुधा सेठी, उप प्राचार्य राकेश कुमार पांडेय और परीक्षा प्रभारी अरविंद जायसवाल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।