Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष के 4 और सदस्य के लिए 19 पर्चे दाखिल,7 पर्चे बिके

 नामांकन प्रक्रिया एक दिन शेष

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

शासनादेश के तहत रविवार को भी नामांकन की प्रक्रिया जारी रही।जिसमें सिरसा व भारतगंज नगर पंचायत में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को प्रारंभ हुए नामांकन के छठवें दिन अध्यक्ष व सदस्य पदों के कुल 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।जिसमें नगर पंचायत सिरसा से अध्यक्ष पद के 3, सदस्य पद के 5 और नगर पंचायत भारतगंज से अध्यक्ष पद के एक और सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं सिरसा से अध्यक्ष के 2 और सदस्य के 3 पर्चे बिके।भारतगंज से  सिर्फ सदस्य के 2 पर्चे खरीदे गए। बता दें कि दो नगर पंचायतों के लिए दो -दो काउंटर पर नामांकन प्राप्त किया जा रहा है।जिसमें अध्यक्ष एवं सदस्य के अलग -अलग काउंटर बनाए गए हैं।नामांकन प्राप्ति के लिए दोनों पंचायतों पर एक- एक  सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हैं। सभी काउंटर पर नामांकन पत्र प्राप्ति के लिए सुविधानुसार कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्य द्वार पर ही बेरियर लगाया गया है। निर्वाचन अधिकारी सिरसा एस डीएम मेजा अनुभव कन्नौजिया ने बताया कि केवल प्रस्तावक एवं अभ्यर्थी ही नामांकन में जा रहे है। नामांकन के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।जहां अभ्यर्थी को सहायता दी जा रही है।उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी।रविवार को भारतगंज से नूरबानो पत्नी जावेद के नामांकन में उनके समर्थक मौजूद रहे।सिरसा से बसपा व आम आदमी पार्टी समर्थक ने पर्चा भरा।फिलहाल अभी नामांकन के  एक दिन और शेष है। देखना है कि किस पार्टी से कौन कैंडिडेट आता है,उसके बाद लोगों का कयास लगाना शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad