प्रयागराज (राजेश सिंह)। कानपुर की रेडीमेट कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग अभीतक पूरी तरह शांत भी नहीं हुई है कि प्रयागराज की संजय मार्केट में आज सुबह 8 बजे करीब आग लग गई। जिससे करीब 12 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। चौक स्थित नेहरू कांप्लेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई। देखते-देखते आग ने 12 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है।
इससे व्यापारियों समेत आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं। चौक नेहरु कांप्लेक्स में दर्जनों दुकानें खुली हैं। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने एक दुकान से धुआं उठता देखा। अभी वह कुछ समझ पाते इससे पहले आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया था। 12 दुकानों को चपेट में ले लिया था। फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक आग से 50 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।