प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त नगर, उपजिलाधिकारी करछना एवं सहायक पुलिस आयुक्त करछना द्वारा पूर्व से स्थापित पुलिस चौकी (थाना नैनी) केन्द्रीय कारागार नैनी, थाना नैनी एवं निर्माणाधीन पुलिस चौकी कारागार नैनी का निरीक्षण किया गया। चौकी की व्यवस्थाएं को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नैनी और चौकी इन्चार्ज को आवश्यक निर्देश दिये गये। जेल चौकी की व्यवस्थाएं सुदृढ़ किये जाने और जेल के स्टाफ से आवश्यक समन्वय स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में डिप्टी सुप्रिन्टेण्डेंट/जेलर से विचार विमर्श किया गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये निर्देश निर्गत किये गये है।